मां भगवती का 134वां विशाल मां भगवती जागरण आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर दुर्गापुरी में मां भगवती का 134वां विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया गया, जिसमें मां भगवती का गुणगान करने के राजन एंड पार्टी अंबाला से पधारे मां भगवती के भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। जागरण के मुख्य यजमान मुकेश कुमार टोनी एवं कशिश अरोड़ा रहे

जागरण मे तेजिंदर मोहन भाटिया राजीव ग्रोवर धीरज सूरी राजकुमार मंगवानी रवि ग्रोवर राजेन्द्र लोहिया हरीश भसीन नरेश गुंबर संजय लोहिया हनी ग्रोवर सौरभ सेठी परवीन ठकराल गौरी शंकर मोनू मंगवानी रिंकू सलूजा कुशान्क ग्रोवर विपिन कोहली राजेन्द्र तनेजा  दिनेश सूरी करन सूरी मनीष सहगल सचिन नारंग पिंची साहनी वरुण सेठी आदि भक्तों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post