नगर में 13वीं बालाजी जयंती धूमधाम से मनायी, शोभायात्रा भी निकाली

शि.वा.ब्यूरो,  खतौली। नगर में श्री बालाजी युवा संगठन के तत्वाधान में 13वीं बालाजी जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर आयोजित शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा स्थानीय राजेश फार्म से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शिवमर्ति पर सम्पन्न हुई। 
श्री बालाजी युवा संगठन के संयोजक उत्तम शर्मा ने बताया कि 13वीं बालाजी जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में सुन्दर-सुन्दर झांकियों को सजाने में विभिन्न सामाजिक संगठनों को योगदान रहा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यतेन्द्र नागर सहित कोतवाल उमेश रोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बखूबी व्यवस्था बनाने में कड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा स्थानीय राजेश फार्म से आरम्भ होकर जानसठ तिराहा, कीर्ति स्तम्भ, ढाकनचैक, बड़ा बाजार आदि नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शिवमर्ति पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर श्री बालाजी युवा संगठन के संयोजक उत्तम शर्मा सहित सोनू ठाकुर, मुकेश अग्रवाल, आशु भगत जी, वीरेंद्र शर्मा, प्रवीण बागड़ी, नीरज सीताराम व शिव मूर्ति सेवा समिति के समस्त कार्यकारिणी के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post