प्रियंका गांधी वाड्रा 17 को सहारनपुर में करेगी रोड शो

गौरव सिंघल, सहारनपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 17 अप्रैल को सहारनपुर में रोड शो करेंगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष जावेद साबरी व लोकसभा कोआर्डिनेटर कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा सरसावा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी, जहां से वह हेलिकॉप्टर से सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी पहुंचकर दर्शन करेंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से सहारनपुर स्थित गोल कोठी पहुंचकर जैन मंदिर में दर्शन करेंगी। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में गोल कोठी से रायवाला मार्केट होते हुए गुरुद्वारा रोड तक रोड शो करेंगी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post