शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गेंहू क्रय केन्द्रो के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में जनपद को गेहूँ खरीद हेतु 69300 मी0टन का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जिला अधिकारी ने जनपद को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जनपद में कार्यरत क्रय एजेन्सियों जिसमें खाद्य विभाग के 10 अनुमोदित क्रय केन्द्रों को आवंटित लक्ष्य 10000 मी0टन, पीसीएफ के 21 अनुमोदित क्रय केन्द्रों को 29800 मी0टन, पीसीयू के 14 अनुमोदित क्रय केन्द्रों को 20000 मी0टन, भारतीय खाद्य निगम के 04 अनुमोदित क्रय केन्द्र को 8000 मी0टन एवं कृषि उत्पादन मण्डी समिति के 01 अनुमोदित क्रय केन्द्र को 1500 मी0टन गेंहू खरीद का लक्ष्य आवंटित किया है।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा पीसीएफ व पीसीयू् के जिला प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, मण्डी सचिव तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा 20 किसानों से हुई वार्ता को संकलित कर जिला खरीद अधिकारी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि दैनिक लक्ष्य को प्रत्येक दशा में प्राप्त किया जाये। अपर जिलाधिकारी वित्त व जिला खरीद अधिकारी गजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि 200 कु0 गेहूं खरीद तक सत्यापन की कोई आश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बटाईदार किसानों से भी गेहूँ खरीद स्वीकार की जायेगी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष 20 रूपये प्रति कु0 उतराई, छनाई व सफाई के मद में जो धनराशि किसानों से ली जाएगी, उसको गेहूँ के समर्थन मूल्य के साथ ही वापस कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान को 2275 व 20 मिलाकर 2295 रूपये प्रति कुन्टल का भुगतान किया जायेगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में अभी तक 1919 कृषको का ही पंजीकरण हुआ है, जिसके सापेक्ष 301 किसानों से अब तक 894.25 मी0टन की खरीद हो गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के सापेक्ष 188 किसानों का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक गेहूं खरीद के लक्ष्य का 1.29040 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया हैं।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने रामपुर तिराहा स्थित केन्द्रीय भण्डारण निगम वेयर हाऊस का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिये।