पृथ्वी दिवस शिखर सम्मेलन लखनऊ में 22 अप्रैल को

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। यूएनडीपी, विश्व बैंक, आगाखान फाउंडेशन, वाटरएड, जेसीआईसी फाउंडेशन, यूनिसेफ, सीएमएस, इरीगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं को एक साथ लाने और कार्रवाई करने के लिए एक प्रयास के रूप में ग्रेटर शारदा सहायक कमाण्ड़ प्रोजैक्ट प्राधिकरण के चेयरमैन व प्रशासक डाॅ.हीरा लाल के संयोजन में 22 अप्रैल को स्थानीय गोमती नगर स्थित होटल लाइनेज में पृथ्वी दिवस शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।

सिंचाई व जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव डाॅ.हीरा लाल ने बताया कि शिखर सम्मेलन का लक्ष्य पर्यावरण की स्थिरता के लिए पर्यावरण के मुद्दों को व्यापक रूप से समझने और जनता को अधिक जागरूक करने सहित आमजन को इससे जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में मीडिया सहित आमजन से सहयोग की अपील भी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post