सर्वश्री यूनिक ऑटो पर एसआईबी टीम का छापा, मिली गड़बड़ी, अर्थदण्ड के रूप में 22.22 लाख जमा कराये

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाटा एनालिसिस और रेकी के आधार पर एसआईबी टीम ने सर्वश्री यूनिक ऑटो की जांच की गई तो टीम को मौके पर पाये गये स्टॉक और रखी गई लेखापुस्तकों में दर्ज स्टॉक में भारी अंतर मिला। जाँच टीम के प्रभारी डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त कार्यवाही ज्वाइण्ट कमिश्नर जेएस शुक्ल के निर्देश पर की गयी है। उन्होंने बताया कि जाँच में एसआईबी टीम को शामली रोड स्थित सर्वश्री यूनिक ऑटो के मौके पर पाये गये स्टॉक और रखी गई रिकाॅर्ड में दर्ज स्टॉक में भारी अंतर मिला है। उन्होंने बताया कि जांच टीम को लगभग 92.00 लाख का स्टॉक रॉ मटेरियल का कम पाया गया है।

डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार मिश्र ने बताया व्यापारी से अर्थदण्ड कर के रूप में 22.22 लाख डीआरसी-03 के माध्यम से कैश जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि जाँच की कार्यवाही अभी जारी है। जाँच टीम के प्रभारी विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि यदि कोई भी व्यापारी नियमानुसार कर नहीं देंगे तो उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। मौके पर जाँच टीम के प्रभारी विवेक कुमार मिश्र सहित टीम में शामिल असिस्टेंट कमिश्नर वाईपी सिहं, एसटीओ अनिल कुमार, महावीर प्रसाद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बता दें कि सर्वश्री यूनिक ऑटो डीलर द्वारा ई-रिक्शा और तत्संबंधित एसेसरीज का निर्माण एवं बिक्री का कारोबार किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post