अग्रवाल जाग्रति मंच की अध्यक्ष बनी हीरा अग्रवाल

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। अग्रवाल जाग्रति मंच का चुनाव आम सहमति से संपन्न हुआ जिसमें सर्व सहमति से हीरा अग्रवाल को अध्यक्ष , गरिमा  अग्रवाल को सचिव एवं अंजू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। वर्तमान अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल एवं सचिव मनिषा गोयल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्यों का ब्यौरा देने के साथ आश्वासन दिया कि सदैव हम सभी मिलजुल कर अग्रवाल जाग्रति मंच को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा अग्रवाल ने सभी महिला सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी क्षमता एवं श्रद्धा भक्ति के अनुसार पहले की तरह सेवा भाव से काम करने का भरोसा दिलाया। 

पूर्व अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि एक गरीब परिवार को अपनी माँ के श्राद्ध के लिए खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की जरूरत है तो तुरंत ही अध्यक्ष सचिव सहित सभी ने सहमति जताई। नये अध्यक्ष के नेतृत्व में संयोजक वरिष्ठ सदस्य सरोज अग्रवाल ने सभी समान एवं खाद्यान्न जरूरत मंद परिवार को सौंप दिया। परिवार की महिलाओं ने करबद्ध आभार जताया। नयी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सबिता चमङिया संयुक्त सचिव ममता बजाज जन संपर्क अधिकारी बबीता अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं को अलग अलग दायित्व दिया गया। हर्षोल्लास के साथ जय जय अग्रसेन महाराज जय अग्रोहा धाम जय जय अग्रवाल समाज के जयघोष के साथ समापन किया गया।  सभी सदस्यों ने वात्सल्य जलपान में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि अग्रवाल जाग्रति मंच धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के साथ साथ जनसेवा में अग्रणी भूमिका सदैव निभाई है तथा भविष्य में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक में निर्णय लिया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post