लोकसभा मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को एसडीएम मोनालिसा ने की बड़ी कार्यवाही

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। उप जिला मजिस्ट्रेट मोनालिसा जौहरी ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर्स एवं अपराधिक प्रवृत्ति तथा ऐसे संदिग्ध लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कानूनी कार्यवाही की है, जिनके द्वारा दौरान चुनाव परिशांति भंग की संभावना है।

उप जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा के अंतर्गत 10379 लोगों को, दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 110 जी के अंतर्गत 237 लोगों को व 29 बल्नरेबील कारकों को पांच-पांच लाख के मुचलकों से पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि 171 लोगों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर्स के तहत, 42 लागों के खिलाफ गुण्डा एक्ट धारा-10 के तहत, 24  लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही, 37 लोगों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी, के तहत कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक तहसील क्षेत्र में 1654 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं व 4230000 की अवैध नगदी बरामदग की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 02 अभियोग दर्ज किये जा चुके हैं। 

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि यह कार्यवाही लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गई है। उन्होंने कहा कि दौरान चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा परीशांति भंग करना अथवा करने का प्रयास किया तो उसके बन्ध पत्र की धनराशि अंकन पांच लाख रुपए को राज्य सरकार के पक्ष में जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से शान्ति पूर्वक एवं स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव को शान्ति पूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने मे सहयोग की अपील भी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post