अब नेताओं के चहेतों की भी फिसलने लगी जुबान, बसपा प्रत्याशी के सहयोगी ने पत्रकारों के लिए किया असंसदीय भाषा का प्रयोग

शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। चुनावी समर में जहां सभी प्रत्याशी अपनी जीत को पक्की करने के लिए मीडिया का भरपूर सहयोग लेने की कोशिश में हैं, वहीं बसपा प्रत्याशी विजेन्द्र सिंह के चहेते मीडिया को असंसदीय भाषा से सम्बोधित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजनीति के जानकारों के अनुसार नेताओं की जुबान अक्सर फिसलती ही रहती है, लेकिन इस बार नेता जी की जुबान नहीं फिसली, बल्कि नेता के चहेतों ने मीडिया को असंसदीय शब्दों से सम्बोधित कर डाला। हालांकि जब उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया तो उन्होंने तुरन्त ही नेताओं की तर्ज पर कह डाला कि वे पत्रकारों को नहीं, बल्कि अपने साथी को कह रहे हैं। 

हुआ यूं कि एक मान्यता प्राप्त पत्रकार ने बिजनौर लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे बसपा प्रत्याशी के चुनाव की दिशा और दशा के बारे में जानने के लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सम्पर्क किया तो उन्होंने एक मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुए मोहित त्यागी से से बात करने की सलाह दी। जब मोबाइल नम्बर 9639003735 पर बात की गयी तो कथित रूप से मोहित त्यागी ने पत्रकारों के बारे में असंसदीय भाषा का प्रयोग करना आरम्भ कर दिया। उक्त पत्रकार ने जब उनसे मीडिया के बारे में ऐसे शब्द प्रयोग न करने के लिए टोका तो उन्होंने तुरन्त यू टर्न लेते हुए कहा कि वे मीडिया को नहीं, बल्कि उस व्यक्ति के बारे में कह रहे हैं, जिन्होंने आपको मेरा नम्बर दिया है। फिर उन्होंने मोबाइल नम्बर 9997616805 देते हुए कहा कि प्रेस के मामले में नितिन सिंह से बात कीजिये। इसके बाद जब नितिन सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने पत्रकार से बात करना ही गंवारा नहीं समझा।

बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर निवर्तमान सांसद मलूक नागर के बसपा के हाथी की सवारी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के नल का पानी पीने से यहां राजनीति के समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। जानकारों की मानें तो मलूकनागर का टिकट कटने से नाराज लोगों का रूझान बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजेन्द्र सिंह की ओर से कम होने लगा है, जिसका सीधा फायदा भाजपा-रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी चन्दन सिंह चैहान को हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post