इमरान मसूद के मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन करने पर भडके हिंदूवादी नेता, बताया गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला व्यक्ति

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कांग्रेस नेता और सहारनपुर से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद का विख्यात श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन करने का एक फोटो सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इमरान मसूद के मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के मंदिर में दर्शन किए जाने से नाराज हिंदूवादी नेता विकास त्यागी ने बड़ा बयान दिया है। 

विकास त्यागी ने कहा है कि इमरान मसूद गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला व्यक्ति है और वह वही व्यक्ति है जिसने पीएम मोदी के बारे में बोटी-बोटी करने की बात कही थी। विकास त्यागी कहा है कि 2014 से पूर्व मदरसों, मस्जिदों व मुल्ला- मौलवियों के बाहर अपने तथा अपनी पार्टी के पक्ष में फतवा लेने की लंबी-लंबी लाइन लगती थी लेकिन आज स्थिति बदल गई है। आज हमारे साधु-संतों और मंदिरों के बाहर आशीर्वाद और उनका समर्थन लेने के लिए नेता लाइन लगाए खड़े हैं, इसलिए इमरान मसूद भी मंदिर में मत्था टेकने आए हैं। विकास त्यागी ने कहा है कि इमरान मसूद को चुनाव के समय ही मंदिर याद आया है क्या ? ऐसे गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेताओं से सभी सावधान होने की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post