भाजपा को चार सौ बीस पार्टी बताया, निर्दल प्रत्याशी दिलीप कुमार की सभाए आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रामचण्डी,सिंगला और कोइया में निर्दल प्रत्याशी दिलीप कुमार की सभा में उपस्थित मुख्य अतिथि आचार्य आनंद शास्त्री ने कहा कि फुल ने हमें फुल बनाया है! यह सरकार गांधी जी के तीन बंदरों जैसी अंधी, गूंगी और बहरी है जो हमारी समस्याओं को सुनते भी नहीं और कहते भी नहीं, किंतु दिलीप कुमार आपकी समस्याओं,आपके दुख-सुख में सदैव उपस्थित रहेंगे और जनता के हीत में वर्षों से आवाज़ उठाते रहे हैं और भविष्य में भी उठाते रहेंगे। 

बीजेपी के राज में स्कूल, अस्पताल और विकास कार्य होना तो दूर बागान-बागान‌ में शराब के ठेके अवश्य खुल गये,२० किलो चावल के लालच में हमने अपने आपको बर्बाद कर लिया । 400 पार का नारा देने वाले हम लोगों से चारसोबीसी कर रहे हैं। अन्य वक्ताओं में समाजसेवी रूपनारायण राय और राजकुमार भर ने कहा कि चाय बागान के आदमी जो बीजेपी में हैं उन्हें भी बागान के हीत में बोलने का साहस नहीं, विदेश से काला धन नहीं आया इन्तजार करते-करते 5-6 साल बीत गए। बागान की समस्याओं को लेकर बीजेपी का प्रत्याशी नहीं बोलेगा, इसलिए हम लोगों के हीत में जो लड़ा है, उसे ही वोट देना उचित होगा। सभा में निर्दली प्रत्याशी दिलीप कुमार के अलावा मंचासीन अतिथियों में आचार्य आनंद शास्त्री, रूपनारायण राय, राजकुमार भर,मदन रविदास, शिवकुमार,बाबुल ताति, इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post