शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के मिर्जापुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में 57 छात्रों का दाखिला कराकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिना पेपर कराए ही 25 छात्रों को मार्कशीट दे दी गई, जो जांच में फर्जी निकली है। मामले में यूनिवर्सिटी के पूर्व सह कुलपति सहित दो के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में केस दर्ज किया गया।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी पंकज चतुर्वेदी ने का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के पूर्व सह कुलपति डॉ. एनके गुप्ता से उनकी जान-पहचान थी। उन्हें छात्रों के दाखिल कराने थे। सह कुलपति ने 10 दिसंबर 2020 उनको यूनिवर्सिटी बुलाया था। इसी तरह उसकी मुलाकात सहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी विवेक कुमार उर्फ विपुलसे हुई। विवेक छात्रों के दाखिल कराने का कार्य करता है। पंकज ने 57 छात्रों के बीएड, एलएलबी, डी फार्मा सहित अन्य कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में दाखिल कराया। यूनिवर्सिटी के खाते में 40 लाख रुपये भी जमा कराए। इसके बाद भी रुपये जमा कराए गए। कुछ छात्रों के बिना पेपर कराए ही विवेक कुमार ने मार्कशीट लाकर दे दी। बाद में पता चला कि यह मार्कशीट फर्जी हैं।
पीड़ित ने एसएसपी से डॉ. एनके गुप्ता व विवेक कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली सदर बाजार में केस दर्ज किया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।