उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि सांसद डाॅ.संजीव बालियान पर आरोप है कि उन्होंने अधिकतर विकास कार्य बिरादरी विशेष के क्षेत्र में कराये हैं और ठाकुर बिरादरी के लोगों व क्षेत्रों को नजरअंदाज किया है। हालांकि सुभाष चौहान ने कहा कि सांसद डाॅ.संजीव बालियान जैसा जनसम्पर्क विगत किसी भी सांसद का नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि डाॅ.संजीव कुमार बालियान अपने दोनों कार्यकाल के दौरान हमेशा यहां स्थानीय जनता से जुड़कर उनके सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कभी-कभी कोई आदमी भरे बाजार किसी को गाली-गलौच करने लगे तो वहां भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं होता कि वह भीड़ उसके पक्ष में है, उसी तरह सोशल मीडिया पर ठाकुरों की नाराजगी का मुद्दा जिस जोरो-शोरों से उठाया जा रहा है, उसका मतलब ये कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि सभी भाजपा के खिलाफ हैं।