शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में लिटिल चैम्प टेलेन्ट शो का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा- प्ले से कक्षा-। के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य निर्णायक दीपक योगी एवं श्रेया सिवाच, कार्यक्रम अतिथि सोनिका आर्य, नीरू शर्मा, ममता मलिक, मिताशी जैन, संदीप मलिक, कुलदीप सिवाच व काॅलेज की अध्यक्ष रीटा दहिया सहित प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में नृत्य, भाषण वाचन, फैन्सी ड्रैस, गायन, महापुरूष ड्रैस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम में कई विद्यालयों से 125 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभागार में उपस्थित अभिभावक, अतिथिगण व विद्यालय स्टाफ आश्चर्यचकित हो गये, हम बच्चों को छोटा बच्चा मान लेते है, मगर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ विशेषता जन्मजात होती है उन्हें केवल निखारना भर होता है। इसी उद्देश्य से विद्यालय द्वारा इस तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, कुछ बच्चों में तो स्टेज पर बिल्कुल भी हिचकिचाहट देखने को नहीं मिली, लेकिन कुछ बच्चों में झिझक देखने को मिलती है, अगर इस तरह कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाये तो बच्चों में चहुमुखी विकास संभव है। कुलदीप सिवाच बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने इस अद्वितीय बताते हुए कहा कि हमारे छोटे भाई प्रवेन्द्र दहिया बच्चों के लिए नित नये-नये कार्यक्रम कराते रहते है, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत से कार्यक्रम देखे, मगर इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते है। उन्होंने बेहतरी कार्यक्रम में आमन्त्रित करने के लिए प्रवेन्द्र दहिया का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवेन्द्र दहिया 24 घण्टे बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए सोचते रहते हैं, जो इनके व्यक्तित्व का सबल पक्ष है।
संदीप मलिक ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि जिन बच्चों ने महापुरूषों की वेश-भूषा में प्रतिभाग किया, उनके महापुरूषों के गुण उनमें आने लाजमी है और उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने उनको इतने अच्छे से तैयार किया। नीरू शर्मा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों की इतनी अच्छी प्रस्तुति के पीछे इनके माता-पिता का बहुत योगदान है, इनके माता-पिता भी बधाई के पात्र है, ऐसे जागरूक माता-पिता को मैं दिल गराईयों से नमन करती हूं। अभिभावकों की अपने बच्चों के प्रति इतनी जागरूकता ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाती है। सोनिका आर्य ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
फैन्सी ड्रैस में राष्ट्रीय पक्षी मोर की वेशभूषा में अनन्या धीमान ने उत्तम प्रस्तुति दी। विशेष पुरस्कार के लिए लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में अवनी, बरीरा, हयात। किसान की वेशभूषा में इशान को विशेष पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। गायन में अरनित, युवान, अली को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। नृत्य में दिव्यांशी, तनवी, नंदनी, पिहू ने विशेष प्रस्तुति दी। लाठी प्रतियोगिता में नक्श, अनन्त कुमार कोे प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान किये गये। सभी बच्चे बहुत ही खुश, व आनन्दित हो रहे थे।
मंच संचालन प्रवेन्द्र दहिया व रजनी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शालिनी करोडी, एकता, जौली शर्मा, शिखा चैधरी, नेहा, अमीषा, रजनी शर्मा, बबीता अग्रवाल, सुरेखा व रीना आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन पर प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।