एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने ईट भट्टे पर मारा छापा, भारी मात्रा में प्लास्टिक जलाते पकडा

 

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। राजस्व विभाग में लेडी सिंघम के नाम से अपनी पहचान बना चुकी एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने आज थाना शाहपुर के ग्राम कमालपुर स्थित गुरु कृपा ब्रिक फील्ड पर छापा मारा। छापे के दौरान उक्त ईट भट्टा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये चलता हुआ पाया गया। ईट भट्टे में एसडीएम को मौके पर प्लास्टिक जलता हुआ पाया गया। एसडीएम ने पूरे मामले की सूचना तत्काल अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार को दी और जिला मुख्यालय से प्रदूषण व खनन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गयी।

एसडीएम ने बताया कि उक्त छापा अपर जिलाधिकारी निर्देश पर छापा मारा गया था। उन्होंने बताया कि मौके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक पकड़ी गई है, जिसकी सूचना एडीएम वित्त एवं राजस्व को दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि भट्टा संचालक के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में और कोई ईट भट्टा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये या बिना पर्यावरण की एनओसी के चलाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी ईट भट्टे पर प्लास्टिक नही जलाने दी जाएगी। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार ब्रजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक व पुलिस बल मौजूद रहा। 

बता दें कि उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी पिछले 3 माह से अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही करती आ रही है। उनकी निष्पक्ष व त्वरित दबंग कार्यशैली की जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नही पीसीएस अधिकारी मोनालिसा जौहरी की राजस्व विभाग में एक अलग पहचान है, उनको लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। मोनालिसा जौहरी एक ओर अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही हैं तो दूसरी ओर वे आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनका त्वरित निस्तारण भी कराती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post