मायावती ने मंच से भाजपा पर बोला जमकर हमला, कहा- कांग्रेस व बीजेपी की कथनी-करनी में अंतर, ये सत्ता में वापिस आने वाली नहीं

गौरव सिंघलनागल। सहारनपुर जनपद  के नागल क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज बसपा सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर से यहां पहुंची। मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव खटौली की जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती  दोपहर में मंच पर पहुंची। सबसे पहले उन्होंने मंच पर बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद हाथ हिला कर जनसमूह का अभिवादन किया। उन्होंने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, भाजपा या किसी भी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है, बल्कि अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि हमने टिकट बंटवारे में सर्व समाज के लोगों को भागेदारी दी है, जिन्हें जिताने के लिए पार्टी के लोग जी-जान से लगे हुए हैं। यहां भीड़ देखकर उन्हे भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह ही वे पार्टी को जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर सरकारें कांग्रेस पार्टी की रही है। दलित आदिवासी पिछडा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते इस पार्टी को केंद्र और राज्यों से बाहर होना पड़ा। यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टियों की बनी रही है। अब पिछले दस सालों में बीजेपी और इनके सहयोगी दल केंद्र तथा अधिकांश राज्यों में सत्ता में आए। अब बीजेपी की भी जातिवादी, पूंजिवादी नीतियों तथा इनकी कथनी और करनी में भी काफी अंतर होने से इस बार यह लगता है कि यह पार्टी भी इस बार केंद्र की सत्ता में वापिस आने वाली नहीं है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि यह चुनाव इस बार फ्री और फेयर होता है और आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीनों में कोई कमी नहीं की जाती है तो अबकी नतीजे कुछ और ही होंगे। वैसे भी इस बार चुनाव में इनकी कोई नाटकबाजी जुमलेबाजी और गारंटी आदि काम आने वाली नहीं है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर वर्गों और मेहनतकश वर्गों से जो हवा हवाई वादे और गांरटी की थी, उनका जमीनी हकीकत में अब तक एक चौथाई भी नहीं हो सका है। पूंजिपतियों को ही मालामाल किया गया है। सरकार उन्हें छूट देने और उन्हे बचाने में ही लगी रही है। बसपा सुप्रीमो करीब डेढ बजे रैली स्थल पहुंची। जनसभा स्थल को नागल क्षेत्र के गांव खटौली के पास बनाया गया है।
इससे पहले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इसके साथ ही बसपा पदाधिकारियों ने जनसभा को लेकर तैयारियों में जुटे रहे और अंतिम रूप दिया।पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के यहां आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पुलिस तरह अलर्ट रहा। रैली स्थल पर लोग बसपा के झंडे लेकर पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post