शि.वा.ब्यूरो, नागल। पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। कथावाचक दंडी स्वामी ध्रुवानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे अभिमन्यु मांगलिक ने कहा की ऐसे आयोजन से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग करने वाले लोग अमूमन बुराई से दूर रहते हैं। जिससे समाज में समरसता का मार्ग प्रशस्त होता है।
स्वामी दिव्यानंद सरस्वती मेमोरियल ट्रस्ट नागल परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल ने कहा कि गुरु प्रताप के चलते ही वे पांचवें वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने में सफल रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर 51 सन्यासियों को भोजन कराकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार बंसल, अजय अग्रवाल, रामगोपाल गुप्ता, राजीव त्यागी, नवीन बंसल, मुकेश बंसल, मनमोहन सिंह उर्फ मोनी, आतेश चौधरी, आदेश बंसल सरवन पायल सारिका बंसल सपना बंसल विजय कुमार आदि शामिल रहे।