शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विगत तीन दिन पूर्व घटायन निवासी बैंककर्मी गंग नहर में नहाते समय डूब गया था, जिसकी तलाश में पीएसी के गोताखोर लगाए गए थे। उन्होंने आज शव को गंगनहर में तलाश कर निकाल लिया। पुलिस ने शव को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन दिन पहले गांव घटायन निवासी बैंक कर्मी रजत शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ गंग नहर पर नहाने के लिए गया था। गंग नहर घाट पर नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिस कारण वह डूब गया। उसके दोस्तों ने रजत शर्मा के डूबने की सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश कराई थी, लेकिन वह नहीं मिला था । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से पीएसी के गोताखोर बुलाए जाने का आग्रह किया था। पीएसी के गोताखोरों ने दिनभर तलाश कर रजत शर्मा के शव को गंगनहर से सठेडी के पुल के निकट से ढूंढ निकाला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।