शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर की निदेशक डॉ. अंजू वालिया को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनके अनुकरणीय सहयोग और समर्थन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक अंजू बलिया के नेतृत्व में कॉलेज की टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के मतदाताओं को समझाया गया कि प्रत्येक मतदाता का वोट डालने पर ही सही व्यक्ति का चुनाव होता है जिससे लोकतंत्र भी मजबूत होता है। इस टीम द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को अपना वोट जरूर डालने के लिए प्रेरित किया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा डॉ. अंजू वालिया को प्रशस्ति पट्टिका प्रशंसा के प्रतीक के रूप में प्रदान की गयी, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने में आईआईएमटी और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। डॉ. अंजू वालिया के अनुकरणीय प्रयासों हेतु दिया गया उक्त सम्मान अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
चुनाव में सराहनीय सहयोग करने पर डॉ. अंजू वालिया को एसएसपी ने किया सम्मानित
byHavlesh Kumar Patel
-
0