आदर्श भक्त महिला मंडल ने प्रसाद पैकिंग के साथ अन्य सेवा प्रदान की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा एक दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव में सोमवार को आदर्श भक्त महिला मंडल की महिलाओं ने प्रसाद के विभिन्न प्रकार के पैकट तैयार किए जो शौभायात्रा में रास्ते में भक्तों में वितरित किये जायेंगे। भजन कीर्तन के साथ सुबह महाप्रसाद में बनने वाली शब्जियाँ तैयार की‌। आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा मंगलवार चैत्र सुदी पूर्णिमा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नृसिंह अखाड़ा एवं गोपाल अखाड़ा हनुमान मंदिरों में छपन्नभोग का भव्य आयोजन किया जायेगा। दोपहर में भोजन प्रसाद परोसने के लिए भी महिला मंडल की महिलाओं का विशेष योगदान रहता है। मंडल के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने मातृशक्ति को धन्यवाद देते हुए विशेष जलपान की व्यवस्था की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post