टेलेन्ट डे पर दून वैली पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 9 व 11 के मेधावी छात्रों को उनके वर्ष पर्यन्त किये गये श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित व पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गयी। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय हर्ष सिंघल व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष स्कूल की मैनेजरसुमन सिंघल, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, उप प्रधानाचार्य अंजली आनन्द तथा ब्रांच हेड तनुज कपिल द्वारा पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

छात्र- छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत कर तथा सामूहिक नृत्य, स्वागत गान व मनमोहक कविता का मंचन कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। क्लास टॉपर की श्रेणी में कक्षा 9 से वन्दन मित्तल, कक्षा 11 से अनुष्का जैन (साइंस),पार्थ भारती (कॉमर्स) व मेघना (ह्यूमनिटी) को पारितोषिक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 से नदा व कक्षा 11 से अफीफा को बैस्ट रीडर के लिए सम्मानित किया गया।

बैस्ट स्पोर्ट पर्सन में कक्षा 11 से अराध्य त्यागी व कक्षा 9 से देवांश, अमन पुंडीर व अनुष्का शर्मा तथा जी.के. क्विजर में कक्षा 9 से विदुशी व कक्षा 11 मधुर को  पुरस्कृत किया गया। सत्र 2023-24 के वर्ष पर्यन्त शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा 9 से अक्षित शर्मा, हिफजा, नैना, यश, कीर्ति पुंडीर व कक्षा 11 से आराध्या को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने छात्रों को प्रेरित एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में बच्चों की स्कूल में निरंतर उपस्थिति के लाभों के बारे विस्तार से बताया तथा अभिभावकों को बच्चों के साथ घुल-मिलकर उनकी मानसिकता के अनुसार उनके विकास में सहयोग की अपील की। 
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और देश के भविष्य को संवारना हम सब का कर्तव्य है। बच्चों की सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं अध्यापकों को जाता है।।अन्त में स्कूल की मैनेजर श्रीमति सुमन सिंघल ने बच्चों के प्रदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती हुस्ना जमाल के नेतृत्व में अफीफा, रूंद्राश छाबड़ा, आराध्या, गोरांगी, रीति, हिज़फा द्वारा सफलता पूर्वक किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post