एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने की जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक की गई। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलो पर आधारभूत सुविधाओ को भ्रमण करके  देख ले l 

उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं को पूरी सुविधा दी जाए l उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है, जिन मतदान स्थान पर बरामदे नहीं है, वहां पर छाया की उचित व्यवस्था कराई जाए l उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर भ्रमण के दौरान पेयजल व्यवस्था, शौचालय ,रैंप विद्युत आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएl उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर सुविधाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए l उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के सम्बन्ध में सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित कियाl 

उन्होंने EVM Dispatch, EVM Reciving & poll Day के दिन की जाने वाली महत्वपूर्ण कार्रवाई के संबंध में सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को विशेष निर्देश दिएl उन्होंने सैक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा पोलिंग पार्टी के मतदान स्थल पर सकुशल एवं सुरक्षित पहुचने, मतदान के दिन मोकपाल किये जाने की सूचना का प्रेषण किये जाने एवं प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया। बैठक में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार व रजिस्ट्रार कानूनगो मुकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post