शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय में हिमाचल दिवस व चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे सुंदर परिधानों और हिमाचली टोपियों में मनमोहक लग रहे थे और पहाड़ी नृत्य की उनकी प्रस्तुतियां भी लाजवाब थी। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति शर्मा असीम ने बच्चों को हिमाचल प्रदेश के गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 1948 हिमाचल को भारत का एक प्रांत घोषित किया गया था, इसलिए इसे हिमाचल दिवस के रुप में मनाते हैं। बच्चों में मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर सिमरन,अदिति आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर सीएससी बाल विद्यालय में नवरात्रों का उत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे डांडिया करते हुए बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति शर्मा असीम ने बच्चों को देवी के नव रूपों की जानकारी देते हुए बच्चों को अपनी माताओं का सम्मान करने और उनका कहना मानने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सिमरन, अदिति आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति शर्मा असीम ने घोषणा की कि नवरात्रों में कन्याओं की एडमिशन फीस बिल्कुल फ्री की जाएगी।