एसडी काॅलेज ऑफ मैेनेजमेन्ट स्ट्डीज में प्रेजेंटेशन स्किल विषय पर गेस्ट लेक्चर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैेनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आईक्यूएसी के तहत बीसीए व बीएससी सीएस विभाग के सभागार में छात्र-छात्राओं के लिये प्रेजेंटेशन स्किल विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें गेस्ट ऑफ लेक्चर असिस्टेट प्रोफेसर पारूल कुमार रही। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गेस्ट लेक्चर के दौरान प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने बताया कि जिस तरह से देश की जनसंख्या में व़िद्ध हो रही है, उसी तरह से कंप्टीशन भी तेजी से बढ रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी फील्ड में क्यों न हो। उन्होंने कहा कि कंपनियां कम हैं, जबकि रोजगार चाहने वालों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि आपके पास प्रेजेंटेशन स्किल है तो आपको नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी भी फील्ड में नौकरी के लिए जायें आपके पास प्रेजेंटेशन स्किल होनी ही चाहिए किसी भी प्रकार की सूचना या इन्फाॅर्मेंशन्स को किसी दूसरे के सामने कि सतरी केसे प्रेजेंट करना हैं, उसे ही प्रेजेंटस्किल कहते हैं। आसान भाषा में समझे तों प्रेजेंटेशन स्किल वह स्किल होती है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी सूचना या इन्फाॅमेेशन को लोगो को अच्छे से समझा पाता है। जैसे स्टेज पर लोगो के सामने किसी सूचना को लोगो के सामने अच्छे से बताना जिससे उन्हे समझआ जाए। किसी कम्पनी के समान के बारे में जानकारी देना, जिससे लोग आपसे इंपे्रस होकर कम्पनी के प्रोडक्ट खरीदें आदि। कईं लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कम्युनिकेशन स्किल्स को ही प्रेजेंटेशन स्किल्स कहते हैं, लेकिन कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन स्किल एक दूसरे से काफी अलग हैं।

तत्पश्चात् बीसीए विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि आपको ईभी व्यवसाय कररहेंहो या किसी भी कम्पनी में नौकरी आपके पास है तो प्रेजेंटेशन स्किल तो होनी ही चाहिए, क्योंकि हमें नही पता हमारे सामने कब अवसर आ जाये कि हमें लोगो के सामने बोलना पडे या प्रेजेंटेशन दिखानी पड़े, सबसक ज्यादा ये स्किल हमारे तबका म आती है जब हम कम्पनी के प्रोडक्ट की जानकारी लोगो को देते हैं। प्रेजेंटेशन कई प्रकार की होती हैं। जैसे कि नये बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती हैं इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वेसट रको अपने बिजनेस को समझाना पडता है। यदि आप बिजनेस में है तो अपने प्राॅफिट को बढाने के लिए ग्राहकों को इम्प्रेस करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा आपके प्रोडक्ट की सेल हो, इसके लिए आपके पास अच्छी प्रेजेंटेशन स्किल होनी चाहिए और आप किसी अच्छी कम्पनी में जाॅब करने जा रहे है तो आपके पास प्रेजेंटेशन स्किल होना आवश्यक है, क्योंकि जब आपका इंटरव्यूह होगा तो आपकी प्रेजेंटेशन स्किल को भी देखा जायेगा। कई बार ऐसा हुआ है कि लोगो की जाॅब उनकी प्रेजेंटेशन स्किल को देखकर ही मिल जाती है।

गेस्ट फ लेक्चर पारूल कुमार ने अपने शब्दो मे समझाया कि अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आप चाहते हैं, प्रेजेंटेशन स्किल इम्पू्रव करना कोई गलत बात नहीं है, हमे प्रेजेंटेशन स्किल कोइं पू्रव करने के कुछ खास टिप्स का ज्ञान होना आवश्यक है, जैसे प्रेजेंटेशन स्किल को इंप्रूव करने में सबसे पहले काम होता है कि आप जिस विषय पर प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं, उसकी  रूपरेखा तैयार करना इसका मतलब आपको प्रेजेंटेशन देते वक्त कौन-कौन सेटाॅपिक कवर करने हैं किस टाॅपिक पर कितना बोलना है ये सब पहले से डिसाइड करें इससे आप अच्छी प्रेजेंटेशन दे पायेंगे। प्रेजेंटेशन देते समय हमेशा काॅन्फिडेन्ट से रहंे, देखिए हमारा आत्मविश्वास ही हमारी सबसे बडी ताकत है, इसलिए अगर आपके अंदर आत्मविश्वास रहेगा तो आप अच्छे से बोल पायेंगे और जैसे-जैसे आप अच्छे से बोलना सीखेंगे आपकी प्रेजेंटेशन स्किल भी इंप्रूव होगी। प्रेजेंटेशन देते समय बीच बीच में लोगो से सवाल पूछे, जिससे वह आपसे जूडे रहे। अगर आप बीच में सवाल पूछेंगे तो लोगो को लगेगा अगला नम्बर मेरा न हो, इसलिए वो सब आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और समझेंगे और इससे आपकी प्रेजेंटेशन स्किल इंप्रूव होगी। प्रेजेंटेशन देतंे समय बीच-बीच में थोडी हंसी-मजाक भी जोडे। इससे फायदा ये होगा कि अगर लोग आपकी प्रेजेंटेशन से बोर हो रहे होंगे तो उन्हें इससे उन्हें अच्छा लगेगा और इससे स्किल इंप्रूव होगी व इससे लोग आपसे जुडेगे।

कोर्डिनेटर श्वेता टाँक ने कहा कि प्रेजेंटेशन देते समय अपनी कोई स्टोरी जो आपके जीवन से जुडी हो आपकी प्रेजेंटेशन से रिलेट करती हो आप स्टोरी सुनाते हुए यह बिल्कुल न सोचे कि मेरी स्टोरी लोगो को पसंद आयेगी या नहीं, इससे आपको दो फायदें होगे कि एक तो आप अच्छे स्पीकर बन जायेंगे और स्टोरी सुनाने के बाद प्रेजेंटेशन फिर से शुरू कर दें। प्रेजेंटेशन देते हुए भाष ाका विशेष ध्यान रखे। ऐसी भाषा का प्रयोग न करे, जिससे लोगो को बुरा लगे, प्यार से और काॅन्फिडेंस से बोलिए। आप प्रेजेंटेशन देते हुए देख करना बोले इससे आपकी प्रेजेंटेशन तथा पर्सेनेलिटी पर तो असर पडेगा ही साथ ही लोगो से भी आपका अटैचमेंट नहीं हो पायेगा। इस अवसर पर बीएससी सीएस विभाग से चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, शशांक भारद्वाज, हर्षिता गोयल, प्रियंका शर्मा, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षक व स्टाॅफ उपस्थि रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post