तत्पश्चात् बीसीए विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि आपको ईभी व्यवसाय कररहेंहो या किसी भी कम्पनी में नौकरी आपके पास है तो प्रेजेंटेशन स्किल तो होनी ही चाहिए, क्योंकि हमें नही पता हमारे सामने कब अवसर आ जाये कि हमें लोगो के सामने बोलना पडे या प्रेजेंटेशन दिखानी पड़े, सबसक ज्यादा ये स्किल हमारे तबका म आती है जब हम कम्पनी के प्रोडक्ट की जानकारी लोगो को देते हैं। प्रेजेंटेशन कई प्रकार की होती हैं। जैसे कि नये बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती हैं इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वेसट रको अपने बिजनेस को समझाना पडता है। यदि आप बिजनेस में है तो अपने प्राॅफिट को बढाने के लिए ग्राहकों को इम्प्रेस करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा आपके प्रोडक्ट की सेल हो, इसके लिए आपके पास अच्छी प्रेजेंटेशन स्किल होनी चाहिए और आप किसी अच्छी कम्पनी में जाॅब करने जा रहे है तो आपके पास प्रेजेंटेशन स्किल होना आवश्यक है, क्योंकि जब आपका इंटरव्यूह होगा तो आपकी प्रेजेंटेशन स्किल को भी देखा जायेगा। कई बार ऐसा हुआ है कि लोगो की जाॅब उनकी प्रेजेंटेशन स्किल को देखकर ही मिल जाती है।
गेस्ट ऑफ लेक्चर पारूल कुमार ने अपने शब्दो मे समझाया कि अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आप चाहते हैं, प्रेजेंटेशन स्किल इम्पू्रव करना कोई गलत बात नहीं है, हमे प्रेजेंटेशन स्किल कोइं पू्रव करने के कुछ खास टिप्स का ज्ञान होना आवश्यक है, जैसे प्रेजेंटेशन स्किल को इंप्रूव करने में सबसे पहले काम होता है कि आप जिस विषय पर प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं, उसकी रूपरेखा तैयार करना इसका मतलब आपको प्रेजेंटेशन देते वक्त कौन-कौन सेटाॅपिक कवर करने हैं किस टाॅपिक पर कितना बोलना है ये सब पहले से डिसाइड करें इससे आप अच्छी प्रेजेंटेशन दे पायेंगे। प्रेजेंटेशन देते समय हमेशा काॅन्फिडेन्ट से रहंे, देखिए हमारा आत्मविश्वास ही हमारी सबसे बडी ताकत है, इसलिए अगर आपके अंदर आत्मविश्वास रहेगा तो आप अच्छे से बोल पायेंगे और जैसे-जैसे आप अच्छे से बोलना सीखेंगे आपकी प्रेजेंटेशन स्किल भी इंप्रूव होगी। प्रेजेंटेशन देते समय बीच बीच में लोगो से सवाल पूछे, जिससे वह आपसे जूडे रहे। अगर आप बीच में सवाल पूछेंगे तो लोगो को लगेगा अगला नम्बर मेरा न हो, इसलिए वो सब आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और समझेंगे और इससे आपकी प्रेजेंटेशन स्किल इंप्रूव होगी। प्रेजेंटेशन देतंे समय बीच-बीच में थोडी हंसी-मजाक भी जोडे। इससे फायदा ये होगा कि अगर लोग आपकी प्रेजेंटेशन से बोर हो रहे होंगे तो उन्हें इससे उन्हें अच्छा लगेगा और इससे स्किल इंप्रूव होगी व इससे लोग आपसे जुडेगे।
कोर्डिनेटर श्वेता टाँक ने कहा कि प्रेजेंटेशन देते समय अपनी कोई स्टोरी जो आपके जीवन से जुडी हो आपकी प्रेजेंटेशन से रिलेट करती हो आप स्टोरी सुनाते हुए यह बिल्कुल न सोचे कि मेरी स्टोरी लोगो को पसंद आयेगी या नहीं, इससे आपको दो फायदें होगे कि एक तो आप अच्छे स्पीकर बन जायेंगे और स्टोरी सुनाने के बाद प्रेजेंटेशन फिर से शुरू कर दें। प्रेजेंटेशन देते हुए भाष ाका विशेष ध्यान रखे। ऐसी भाषा का प्रयोग न करे, जिससे लोगो को बुरा लगे, प्यार से और काॅन्फिडेंस से बोलिए। आप प्रेजेंटेशन देते हुए देख करना बोले इससे आपकी प्रेजेंटेशन तथा पर्सेनेलिटी पर तो असर पडेगा ही साथ ही लोगो से भी आपका अटैचमेंट नहीं हो पायेगा। इस अवसर पर बीएससी सीएस विभाग से चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, शशांक भारद्वाज, हर्षिता गोयल, प्रियंका शर्मा, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षक व स्टाॅफ उपस्थि रहें।