तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ सहित बतौर विशिष्ट अतिथि न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय कुंवर दिव्यदर्शी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायाब तहसीलदार अमित रस्तोगी, सब रजिस्ट्रार राजाराम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश शिव किशोर गौड़ द्वारा शपथ दिलाई गई। महासचिव सचिन कुमार आर्य को न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय कुंवर दिव्यदर्शी, कोषाध्यक्ष रामकुमार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, उपाध्यक्ष गंगा शरण गौतम एवं शाकिर अहमद को नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी द्वारा शपथ दिलाई गई। कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजग्रही यादव को सब रजिस्ट्रार राजा राम, सह सचिव पद पर दिनेश कौशिक, संदीप कुमार को एल्डर कमेटी अध्यक्ष बीडी आर्य द्वारा शपथ दिलाई। वरिष्ठ सदस्यों को एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष छत्रपाल सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। कनिष्ठ सदस्यों को एल्डर कमेटी के सदस्य मोहम्मद अरशद द्वारा शपथ दिलाई गई। सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव किशोर गौड़ तथा संचालन नवीन उपाध्याय एडवोकेट पूर्व महासचिव ने किया। इस अवसर पर अशोक अहलावत, जगदीश आर्य, रामचंद्र सैनी, शकुंतला एडवोकेट, जितेंद्र आर्य, नवाब सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, राजेश कुमार, राजवीर सिंह, दिमाग सिंह, सत्य प्रकाश सैनी, प्रमोद शर्मा, अमित त्यागी, मुकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, मनोज त्यागी,  सुमित कुमार, मुख्तार खान, पदम कुमार, रवि कुमार, सावन कुमार, लाल सिंह, सीता राम, महेश कुमार,  अभिषेक गोयल एडवोकेट, अनुज जैन, काजी मजाहिर, शांतनु ठाकुर, आकाश सैनी, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, रोशनी सैनी, राम रोशन, तरुण मोगा, अमन कुमार आदि अधिवक्ता मुख्य रूप से मौजद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post