भाजपा को राहतः राजपूत चेतना मंच के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ने राघव लखन पाल शर्मा को दिया समर्थन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। राजपूत चेतना मंच के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के अनुरोध पर पुन बहुजन समाज पार्टी में जाने के अपने निर्णय को छोडते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस दौरान राघव लखन शर्मा ने सुरेंद्र पाल सिंह को पगड़ी भेंटकर स्वागत किया और कहा कि वह राजपूत समाज का विशेष रूप से सम्मान करते है और यदि कोई बात समाज के विरुद्ध होती है तो वह उनके साथ रहेंगे। इस दौरान विशेष रूप से डॉक्टर बीपी सिंह,  डॉक्टर सुखपाल सिंह,  गजराज सिंह राणा, अमरीश राणा, कुलदीप आर्य, अमित राणा आदि मौजूद रहे। समाज के उक्त सदस्यों के अनुरोध पर सुरेंद्र पाल सिंह ने उन्हें अपनी सेवाएं बसपा के बजाय राघव लखनपाल शर्मा को देने का मन बना लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post