मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।आज बदरपुर में, वैली स्ट्रांग सीमेंट ने बदरपुर की आवाज़ फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने इलाके के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया और लगभग 300 लाभार्थियों का चयन किया और उन्हें ईद मनाने के लिए मैदा, तेल, दूध, सूजी, बिस्कुट आदि से युक्त भोजन के पैकेट सौंपे। बीवीसीएल की ओर से श्री पवनजी, श्री प्रसून तरफदार और आवाज़ फाउंडेशन की ओर से श्री सब्बीर अहमद, श्री हनान, श्री मोनाज़िर हुसैन आदि मौजूद थे। हमने आवाज़ फाउंडेशन के साथ मिलकर वर्ष 2004 में ईद के दौरान जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट/कपड़े वितरित करना शुरू किया और पिछले 20 वर्षों से हम लगातार ईद के दौरान उन्हें वितरित कर रहे हैं। हम सर्वशक्तिमान को इस तरह के नेक काम का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देते हैं और भविष्य में भी हमें ऐसा अवसर देने की प्रार्थना करते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीसीएल मुकेश अग्रवाल ने ईद पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं लोगों को दी।
ईद के उपलक्ष्य में जरूरत मंदो को वस्तुओं के साथ कपड़े वितरित किये
byHavlesh Kumar Patel
-
0