पटेल प्रतिनिधि सभा उ.प्र.,सर्व समाज सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच की समन्वय बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। पटेल प्रतिनिधि सभा उ.प्र.,सर्व समाज सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच की समन्वय बैठक वरिष्ठ नागरिक इं राम मूर्ति वर्मा की अध्यक्षता में  मिशन के केन्द्रीय बल्लभ भवन पर आयोजित की गयी। बैठक में सर्व समाज सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच को भी आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा सर्व समाज सेवा संस्थान का भी  प्रथक कार्यालय साकार करने हेतु विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया।
बतौर विशिष्ट अतिथि केपी राहुल ने लोकतंत्र और जाति ब्यावस्था को एक दूसरे के विपरीत बताते हुए कहा कि डा.अंबेडकर ने भी कहा था कि जाति ब्यावस्था के रहते स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने बताया कि डा.अंबेडकर संविधान मसौदा समिति के चेयरमैन थे जबकि सरदार पटेल प्रशासनिक समिति के चेयरमैन थे। उन्होंने बताया कि संसदीय चुनाव में प्रत्याशी चयन में केवल दलित ही दलित को वोट देने की मांग को नहीं माने जाने पर डा.अंबेडकर ने सरदार पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया तो सरदार पटेल डा.अंबेडकर से बोले कि मैं किसान का बेटा हूं,मुझे पता है कि कौन बीज बोने पर उगेगा,कौन नहीं, कहते हुए उनका इस्तीफा फाड़ दिया और कहा कि देश को आप की सेवाओं की जरूरत है। हम सभी लोगों को मिलकर अभी और बहुत काम करना है, इसलिए डा.अंबेडकर और सरदार पटेल दोनों एक दूसरे के पूरक थे। उन्होंने बताया कि एक दूसरे को विरोधी कहना बिल्कुल ग़लत है। 
उन्होंने इलेक्टोलर बाण्ड, सरकारी जांच एजेंसियों का दुर्पयोग किये जाने, विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल भेजने, कांग्रेस पार्टी का खाता सील करने आदि मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं। इसलिए 2024 के चुनाव में बहुत सोच समझ कर लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़े वर्गों के विभाजन के लिए बनी रोहिणी आयोग की संस्तुतियों का विरोध किया जाय और पिछड़ों की दोनों सूचियों को विलय कर दिया जाय, क्योंकि दोनों में कोई सिद्धांतिक भेद नहीं है। आज लोकतंत्र और संविधान के खतरे की स्थितियां इसलिए उत्पन्न हो रही हैं क्योंकि न्यायपालिका में कमजोर वर्गों की भागीदारी नगण्य है। इसलिए भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करके जजों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा से कराई जाय।
मुख्य अतिथि डा.गजेन्द्र कुमार द्वारा सर्व समाज का मुख पत्र "लक्ष्य - आगे बढ़ो" पत्रिका का विमोचन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमने मान्यवर कांशीराम के साथ में काम किया है और उन्हीं के पद चिन्हों पर यह संस्था का काम कर रही हैं, और एस-4 बनाया है। आज मुझे मुख्य अतिथि के रूप में पत्रिका का विमोचन करने का सौभाग्य मिला है, मैं मिशन का आभारी हूं। सर्व समाज का अलग से कार्यालय खोलने के प्रयास पर कहा कि शिवाजी पुरम में शिवा जी समाजोत्थान समिति का एक प्लाट पड़ा है,हम देने को तैयार हैं, उसे देख लें, कैसे हो सकता है, यह समझ लें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post