शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने शाहपुर मंडी समिति में बने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेंहू खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने क्रय केंद्र पर गेहूं की तौल करा रहे किसानों से गेहूं की तौल कराने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली तथा गेहूं के रखने की व्यवस्था भी देखी। एसडीएम ने इस दौरान एसडीएम ने खरीद को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में किसानों से वार्ता भी की। किसानों ने खरीद के संबंध में कोई भी समस्या होने से इनकार किया। एसडीएम ने कम खरीद पर असंतोष जताते हुए लक्ष्य पूरा करने के संबंधित केंद्र प्रभारियों को निर्देश भी दिए।
एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी शाहपुर मंडी में स्थित गेहूं किराया केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान आसपास के गांव के किसान मौके पर मौजूद मिले। एसडीएम ने गेंहू केंद्र पर होने वाली समस्याओं के बारे में किसानों से पूछताछ की। इस दौरान किसानों ने गेंहू केंद्र पर आने वाली किसी भी समस्या से इनकार कर दिया। एसडीएम ने केंद्र पर खरीद रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों की जांच की तथा कृषको के भुगतान की स्थिति, आॅनलाइन फीडिंग की स्थिति, शिकायत पंजिका, क्रय तक पट्टी, क्रय पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टीसीडीसी मूवमेंट चालान आदि का निरीक्षण किया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लक्ष्य के अनुसार कम खरीद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारियों से किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए। एसडीएम ने बताया कि आज जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्था मानक के अनुसार सही पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से औचक निरीक्षण किये जाते रहेंगे।