हनुमान जन्मोत्सव में सुषमा पारख सम्मानित छपन्न भोग कीर्तन के साथ समापन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा मंगलवार को सुबह से देर रात तक यज्ञ हवन सवामणी चढाने शौभायात्रा निकालने एवं चार हजार भक्तों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद खिलाने के बाद देर रात में हनुमान जन्मोत्सव का समापन किया गया। आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा विशेष रूप से छप्पन भोग लगाया गया, जिसमें नृत्य एवं भजन के साथ भोग लगाकर प्रसाद लगाया गया तथा भक्तों में वितरित किया गया। रात में भजन कीर्तन जनता में प्रसाद वितरण के साथ सभी धार्मिक कार्यक्रम आरती के साथ पुजारी अर्नेश मिश्रा मदन झा ने आशीर्वचनों से हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। 

उभरती साहित्यकार सुष्मा पारख को सुमित्रा देवी अग्रवाल उर्मिला काबरा तथा हेमलता सिंगोदिया ने चुनङी ओढाकर सम्मानित किया। सुषमा ने कन्हैया का एक मुक्तक सुनाकर आदर्श भक्त मंडल एवं महिला मंडल को साधुवाद दिया कि एक उभरती हुई नन्ही सी साहित्यकार को आशीर्वाद प्रदान किया। संचालन सचिव हरीश काबरा ने किया। आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने मंदिर समिति हिंदी भवन सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं स्वयंसेवकों दान दाताओं  जिला प्रशासन हनुमान धाम तारापुर एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया। शेष प्रसाद को दानदाताओं सदस्यों एवं भक्तों में वितरित किया जा रहा है ताकि भिषण गर्मी में प्रसाद नष्ट ना हो। 

Post a Comment

Previous Post Next Post