शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर के राजपूत समुदाय के युवकों और गांव चंदपुर के दलित युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर संघर्ष हो गया। संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। सीओ अशोक सिसौदिया ने जानकारी दी कि इस झगड़े में गांव शब्बीरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह और उसके पौत्र टिंकू और अक्षय हो गए। सुरेंद्र ने गांव चंदपुर निवास पंकज, विशाल और विकुंभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ संजीव शका के मुताबिक गांव चंदपुर निवासी दलित पक्ष के यशपाल की तहरीर पर राजपूत पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट हो चुकी है।
बड़गांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में जातीय संघर्ष, तीन घायल
byHavlesh Kumar Patel
-
0