गौरव सिंघल, देवबंद। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी देवबंद क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। देवबंद क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग से नगर में फॉगिंग कराने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है। देवबंद क्षेत्र के लोगो का कहना है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। जिससे लोग परेशान हैं। इसके साथ ही नगर के कुछ इलाकों में गंदगी से नाले और नालियां अटी पड़ी है। जिसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं। उन्होंने सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने और लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग कराने की मांग की है।