गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में हवा में उड़ती आई संदिग्ध वस्तु ने तेज धमाके के साथ गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय की दीवार को तोड़ दिया। आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया।
कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब स्थानीय ग्रामीण तेज धमाके की आवाज से एक दम चैंक गये। दौड़कर वह गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा स्कूल की नौ इंच की दीवार का एक हिस्सा टूटा हुआ था और उसके टुकड़े दूर तक फैले हुए थे। पास ही लोहे की एक संदिग्ध वस्तु भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि मौके से पांच किलो लोहे की वजनी चीज बरामद हुई है। घटनास्थल से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर कुटी रोड है। जहां एक स्क्रैब फैक्टरी है। वहां जाकर जांच की गई, लेकिन वहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लोहे की संदिग्ध वस्तु ऐसी प्रतीत हो रही है कि यदि वह किसी शख्स से टकराती तो उसकी जान जा सकती थी। उन्होंने कहा कि ये गनीमत रही कि यह स्कूल की दीवार से ही टकराई, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।