शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि माँ शाकुम्भरी देवी मेले के आयोजन के अन्तर्गत जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 24 अप्रैल 2024 तक माँ शाकुम्भरी देवी मार्ग पर उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित किया गया है। रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत 09 अप्रैल से 24 अप्रैल तक माँ शाकुम्भरी देवी सिद्ध पीठ मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में दर्शन हेतु जनपद एवं विभिन्न राज्यों से भारी मात्रा में श्रद्धालुगण ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों से सडकों पर नाचते गाते आवागमन करते है। जिसमें माँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर पर जाने वाले मार्गों पर अत्याधिक भीड होने के कारण भारी वाहनों से जाम व दुर्घटना की स्थिति बन सकती है एवं मेला क्षेत्र के मार्गों में आवागमन बाधित होता है।
माँ शाकुम्भरी देवी मार्ग पर उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित
byHavlesh Kumar Patel
-
0