सेवानिवृत्त होने पर युद्धवीर सिंह ठाकुर को सम्मानित किया


शि.वा.ब्यूरो, शिमला। कोष, लेखा एवं लॉटरीज विभाग (मुख्यालय) से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने पर युद्धवीर सिंह ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज व संयुक्त निदेशक अरूण ओझा ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा द्वारा काव्य रूप में रचित शुभकामना संदेश को अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज द्वारा पढ़कर सुनाया गया।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज ने कहा कि युद्धवीर सिंह ठाकुर की विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्थान महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि वे न केवल कोष विभाग, बल्कि वित्तीय मामलों में अन्य विभागों के लिए भी मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत रहे हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज और संयुक्त निदेशक अरूण ओझा सहित मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग ने उनके साथ विभाग मे बिताए अनुभव साझा किए। इस अवसर पर उप निदेशक राकेश धर्माणी, राकेश कुमार, राजेन्द्र डोगरा, जिला कोषाधिकारी इन्द्रदीप शर्मा, गौरव महाजन, कोषाधिकारी शीला वर्मा, पुनीत चौहान, सालिगराम, अधीक्षक सुनीता नामटा, उमा ठाकुर, प्रोमिला भारद्वाज, कमल शर्मा, हितेश, हैप्पी, सुरेश, अनूप, पुनीत सिह, मुनीश, विकास, मीनाक्षी शर्मा, स्नेह वर्मा, कविता शर्मा, आंचल, वंदना ठाकुर, स्वाति, सुमित्रा, आशा, रंजू, मन्नू व युद्धवीर सिंह की पत्नि राधा ठाकुर व पुत्र संकल्प आदि शामिल रहे।

मंच संचालन सुनीता नामटा ने किया। उमा ठाकुर ने कविता के माध्यम से मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। इसके साथ ही जिला कोष नाहन के अधिकारी कर्मचारियों की ओर से प्रेषित मनमोहन शर्मा द्वारा रचित कविता के रूप में शुभकामना संदेश को अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज ने पढ़कर सुनाया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post