मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बदरपुर के छोटे से गांव झुमरबस्ती में बराकवैली सिमेंटस लिमिटेड द्वारा हर साल विशाल हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। सुबह पंडित सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने मुख्य यजमान नीशा मुकेश अग्रवाल को विधिवत् पूजा अर्चना के बाद यज्ञ हवन करवाया जिसमें बिनिता पवन तुल्सियान सहित कई जोङों ने आहुति प्रदान की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल सभी लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सुंदरकांड संगीतमय करने के साथ स्थानीय गायकों ने भजन कीर्तन किया। 35 सवामणी चढाई गयी । दोपहर में 1500 भक्तों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद परोसा गया तथा बचे हुए प्रसाद को शिलचर हेलाकांडी करीमगंज बदरपुर एवं बस्तियों में हाथोंहाथ वितरित किया गया। लोग टिफिनों एवं पैकिटों में भी अपने परिवार के लिए प्रसाद ले गए। बीवीसीयल के पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं आसपास के सभी परिवारों को धूमधाम के साथ जयश्रीराम जय हनुमान के जयघोष के साथ सानंद महोत्सव मनाया गया। उल्लेख किया जाता है कि उक्त कम्पनी हर त्यौहार हर धर्म संप्रदाय के साथ मनाती है।
Tags
miscellaneous