शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आर्य समाज शिवपुरी में वीर शिरोमणि राम भक्त हनुमान का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान सत्येंद्र आर्य ने कहा कि हमें हनुमान के चरित्र और गुणों को जीवन में उतारना चाहिए। बल बुद्धि और पराक्रम से ओत- प्रोत, बाल ब्रह्मचारी मातृ-पितृ एवं गुरुभक्त महावीर हनुमान एक कुशल योद्धा और शास्त्रों में पारंगत थे।उनके कोई जानवर या बंदरों की तरह पूंछ नही थी, अपितु समाज में उनकी भारी पूछ थी। उन्होंने बताया कि अज्ञानतावश लोग उन्हें बंदर मानते है, परंतु वे उद्भट विद्वान, वेद-वेदांग निपुण धर्मनिष्ठ व नीतिवान थे। उन्होंने कहा कि वे मनुष्यों की वानर जाति में पैदा हुए थे, उनकी मां का नाम अंजनी और पिता का नाम पवन था। उन्होंने सवाल उठाते हुए खुद ही स्पष्ट किया कि जनेऊ बहुमूल्य आभूषण तथा मुकुट पहनने वाला गदा धारी बंदर कैसे हो सकता है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त और प्रथम सहायक वीर शिरोमणि हनुमान के चरित्र और उनके महान गुणों को जीवन में अपनाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने शीश झुकार हाथ जोड़कर वीर वेशधारी हनुमान को नमन किया। इस अवसर पर पुरोहित अजेश आर्य ,प्रधान जगदीश सिंह धीरेंद्र आर्य, रामानंद आर्य, शोभाराम आर्य, चरण सिंह आर्य, सुनील वर्मा, सरदार हरदीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जीटी रोड पर स्थित बालाजी मंदिर पर 09वें भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह के समय मंदिर पर पंडित लकी शर्मा ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। पूजा में बंटी तथा एडवोकेट मुकेश शर्मा सपत्नी मुख्य यजमान रहे। मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आसपास के राहगीर भी शामिल हुए। भंडारे में मुख्य रूप से दिनेश कुशवाहा, संदीप शर्मा, अंकित शर्मा, राजीव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुनील, परविंदर, मनीष, नाथीराम, डॉक्टर प्रमोद शर्मा, कुंवर दत्त शर्मा, कार्तिक, हर्ष, जुगनू शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।