देवबंद की बेटी शुभांश आत्रेय ने दर्ज कराया यूपीएससी की परीक्षा में टॉप टेन में अपना नाम

गौरव सिंघल, देवबंद। यूपीएससी की परीक्षा में देवबंद निवासी यूपी टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता के बाद बीते 16 अप्रैल को संघ लोकसेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में शामिल देवबंद के शिक्षक नगर निवासी शुभांश आत्रेय के परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है। परिवार में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। सुभांश के पिता अनिल आत्रेय और माता संगीता कौशिक ने बताया कि सुभांश ने वर्ष 2011 में दून वैली पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल टॉप करने के बाद मुजफ्फरनगर के होली एंजेल्स कॉवेंट स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से ही कक्षा इंटरमीडिएट में टॉप किया। जिसके बाद उनकी शिक्षा का सफर हिमाचल के हमीरपुर से आर्किटेक्ट और रुडकी आईटीआई से एमटैक सिविल करने के बाद दिल्ली आईआईटी से पीएचडी प्रारंभ की। इसी दौरान उनका विवाह केरल निवासी नितिन के साथ बीते वर्ष जून में हुआ। लेकिन पढ़ाई का सफर जारी रहा। 

पिता अनिल आत्रेय ने बताया पीएचडी करने के साथ-साथ ही सुभांश ने यूपीएससी के प्रथम प्रयास में ही देश में 10 वां स्थान प्राप्त कर परिवार का ही नहीं जनपद का मान देश में बढ़ाया। उन्होंने बताया कि सुभांश को सीपीडब्ल्यूडी में नियुक्ति मिली है। पिता अनिल आत्रेय के मुताबिक सुभांश की छोटी बहन सिमोन आत्रेय असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हैं, जबकि छोटा भाई शाश्वर आत्रेय कोलकाता में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। टॉप टेन में शामिल सुभांश ने यूपीएससी के प्रथम प्रयास में ही देश में 10 वां स्थान प्राप्त कर परिवार का ही नहीं जनपद का मान देश में बढ़ाया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post