शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्राओं को मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने कहा कि छात्राओं के शिक्षित होने से परिवार ही नहीं, बल्कि समाज को भी लाभ मिलता है। छात्राओं को चाहिए कि वह भविष्य की योजना बनाकर शिक्षा की ओर अग्रसर हो। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कार्यक्रम में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा मरयम मुमताज 85.60, द्वितीय सादिया और तृतीय स्थान पर रही निकहत को पुरस्कृत किया गया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तहरीम, युसरा, हमीदा को भी पुरस्कृत किया गया। इसमें स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।