शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। खाटू श्याम के दर्शन करके वापिस लौट रहे भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के भतीजे हार्दिक बिंदल समेत परिवार के 7 सदस्यों की मौत सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के शारदा रोड स्थित शिवशंकर पुरी निवासी पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का भतीजा हार्दिक बिन्दल अपने परिवारजनों के साथ भगवान खाटूश्याम के दर्शन करके वापिस लौट रहा था। कार में टक्कर लगने के बाद अचानक आग लग गयी। कार के आग का गोला बनने के साथ उसकी चपेट में आकर उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गयी।