शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश सिंह ने आज कहा कि अब छुट्टी के दिन भी गेहूं की सरकारी खरीद होगी और जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिल्कुल भी खरीद नहीं हो रही है उन क्रय केंद्रों के प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 100 केंद्र बनाए गए हैं।66 केंद्रों पर 15 सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि 34 केंद्रों पर खरीद शून्य है। उन्होंने बताया कि इस बार सहारनपुर में गेहूं खरीद का लक्ष्य एक लाख 54 हजार 700 मीट्रिक टन का है।