एसडी पब्लिक स्कूल में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक संदीप भागिया ने आज प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, समस्त पोलिंग पार्टी को एसडी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, समस्त पोलिंग पार्टी के कुल 1496 एवं द्वितीय पाली में कुल 1496 को प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो ने मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने चुनाव संबधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों को निर्वाचन कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो ।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post