शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि उपजिलाधिकारी एवं एआरओ मानवेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान शासकीय कार्य को पूरा करने के लिए अपने ड्यूटी स्थल पर जा रहे थे। हसनपुर-बड़गांव मार्ग पर मुंडीखेड़ी गांव में अचानक उनकी गाड़ी पलटी और घटना हुई जिसके कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी के साथ अन्य कर्मचारियों को भी सामान्य चोट आई है। जिनका प्राथमिक इलाज हो चुका है और सभी लोग स्वस्थ हैं किसी प्रकार की और कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी नहीं हैं। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं है, हालांकि गाड़ी को नुकसान हुआ है और वह क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि एसडीएम रामपुर शीर्घ स्वस्थ होकर कार्य पर लौट आएंगे।