गणगौर बंदोरा में कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नवगठित विप्र महिला समिति ने फुड प्लाज्मा में रंगबरसे वातावरण में दूसरा बंदोरा धूमधाम से आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने अपनी पारंपरिक पौशाकों में गीत नृत्य नाटिका एवं धार्मिक सामाजिक मनोरंजन सालाना बारह महीनों के त्यौहारों पर आधारित किया। प्रशंसनीय कार्य में 15 कर्मठ मारवाड़ी समाज की महिलाओं को सम्मानित किया गया जो पिछले साल भी ऐसा किया गया। उनका हार्दिक अभिनंदन करने के लिए समिति की सदस्यों ने बङी आत्मीयता के साथ आतिथ्य किया। अध्यक्ष कमला शर्मा एवं सचिव गीता जोशी ने करबद्ध सभी का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post