हवन यज्ञ सवामणी भेंट शौभायात्रा एवं महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा में दुल्हन की तरह सजे मंदिर में सुबह से देर रात तक हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह पूजा अर्चना यज्ञ हवन पंडित विजय शंकर पांडेय द्वारा मुख्य यजमान लता राजेन्द्र बोथरा तथा गोपाल अखाड़ा में पंडित सीता राम जोशी द्वारा मुख्य यजमान नीशा हेंमत सराफ को कराया गया जिसमें दर्जनों जोङों ने आहुति प्रदान की। आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि 81 सवामणी का प्रसाद लगाया गया। बालाजी भक्त मंडल द्वारा भी अनेक भक्तों ने सवामणी चढाई। बचे हुए प्रसाद को घर घर वितरित किया गया। 

हनुमान धाम तारापुर की शौभायात्रा के साथ गाजेबाजे के साथ नगर परिक्रमा की जिसमें देशी घी से बना प्रसाद जनता में वितरित किया गया। रास्ते में अनेक संगठनों ने जल सेवा प्रदान की जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने शुद्ध पेयजल ज्यूस एवं चाकलेट वितरित की। दोपहर में आशीर्वाद बैंकट भवन में चार हजार भक्तों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद खिलाया गया। 
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा भी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव में श्री राम कथा कराने के साथ यज्ञ हवन एवं पूजन करवाया गया। पंडित ने मुख्य यजमान सीता देवी रत्न लाल जालान को विधि विधान से पूजन करवाया। सवामणी चढाई गयी  छपन भोग लगाया गया। शाम को भंडारा लगाया गया। लोकसभा चुनाव के कारण बङे जुलुस निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद पूरे शहर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post