मारवाड़ी युवा मंच ने हनुमान शौभायात्रा में जलसेवा की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मैं मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा ज्यूस, पानी  और चॉकलेट वितरण का नेक कार्य किया गया। हनुमान जन्मोत्सव  के उपलक्ष मैं आदर्श भक्त मंडल एवं बिहारी समाज द्वारा जो शोभायात्रा  निकाली गई उस शोभा यात्रा मैं उपस्थित सभी को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा ज्यूस, पानी और चॉकलेट वितरण किया गया।

इस नेक कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के निवर्तमान अध्यक्ष ललित बोथरा, उपाध्यक्ष हरीश काबरा, सचिव अजय सरावगी, कोषाध्यक्ष जैकी मैरोटी एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण सोनावत, दिनेश सैन के अलावा परिवेश बोथरा और हेमंत छाजेड़ भी उपस्थित हुए। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दी

Post a Comment

Previous Post Next Post