डीएम ने फीता काटने के साथ ही आसमान में गुब्बारे व सफेद कबूतर उड़ाकर किया मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ के देवीकुंड मैदान पर आयोजित वार्षिक मेले का उद्घाटन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। प्रसिद्ध मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ के देवीकुंड मैदान पर नगर पालिका परिषद  के तत्वावधान में हर वर्ष लगने वाले वार्षिक मेले का जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर व आसमान में गुब्बारे और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही मेला आज से आरंभ हो गया है। आज माता के भवन पर प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड पडा। पंडित
कालिका प्रसाद ने मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा संपन्न कराई।
मेला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अधिकारियों से धार्मिक मेले की गरिमा बनाए रखने व बिजली, सफाई तथा पेयजल जैसी व्यवस्था को सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने मां बाला सुंदरी देवी मंदिर जाकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।  मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, मेला चेयरमैन व सभासद अंकित राणा, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी राजपाल सिंह, अशोक गुप्ता, अजय गांधी, लक्की वर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, सभासद रविंद्र चौधरी, विकास चौधरी, डा.सुखपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अमित सिंघल एडवोकेट, राजकुमार जाटव समेत भारी संख्या में श्रद्धालु व समाजसेवी लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post