शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट देववृन्द द्वारा प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नवसम्वत्सर 2081 के प्रारंभ होने पर प्रथम नवरात्र को माँ श्री त्रिपुर बाला सुंदरी सिद्धपीठ के शिखर पर धर्म ध्वज स्थापित किया गया। धर्म ध्वज की स्थापना ट्रस्ट के संरक्षक विवेक रावत एडवोकेट व शिवराज सिंह रोड़ द्वारा पूजा-अर्चना के साथ की गई। आरती ट्रस्ट के संगठन प्रभारी व नगर पालिकाअध्यक्ष विपिन गर्ग द्वारा की गई। पूजन पंडित कैलाश शर्मा व विनय शर्मा द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि आज नव वर्ष व माता रानी के नवरात्र प्रारंभ होने पर हम सब एक अच्छा कार्य करने का संकल्प लेकर घर जाये। शिवराज सिंह रोड़ ने श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रत्येक वर्ष इस कार्य की सराहना की।उन्होंने सभी को बधाई दी।ध्वज माता रानी के मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया। कार्यक्रम को ट्रस्ट के संरक्षक सुशील सिंघल,विनय कुच्छल ने भी संबोधित किया। सनातन धर्म द्वारा 101 ध्वज तैयार कराकर वितरित किये गए। जिन्हें सनातनियो ने प्रथम नवरात्र पर अपने घरों व प्रतिष्ठान पर स्थापित किये। इस अवसर पर संजय गुप्ता, सभासद अर्जुन सिंघल, श्याम चौहान, राकेश सिंघल, विशाल गर्ग, अरविंद मंगल, रघुनंदन प्रसाद, डॉ सेवाराम, रितेश बंसल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता द्वारा किया गया।