शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। S.D. Sports Academy में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य कुमारी अर्चना का आगमन हुआ उनका स्वागत Academy अध्यक्ष अनुभव कुमार, निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा, अकैडमी इंचार्ज प्रमोद कुमार व कोऑर्डिनेटर सिल्की सचदेवा द्वारा स्वागत किया गयाI
इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि कुमार अर्चना उन्नाव की निवासी हैं तथा पिछले 8 वर्षों से क्रिकेट खेल रही हैं वह महिला क्रिकेट विश्व कप टीम की सदस्य रही है और अंदर-19 वर्ल्ड कप जीताने में उनके द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण कैच का बड़ा योगदान था अभी वह मुजफ्फरनगर भ्रमण पर आई हुई हैI उनके साथ स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी डॉ शिवानी लाल ने भी अकादमी का अवलोकन किया । क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी को देखकर सभी अकादमी में क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे हैं छात्र काफी उत्साहित रहे कुमारी अर्चना ने उनकी क्रिकेट की बारिक्यौं से अवगत कराया तथा उनके साथ एक छोटा सा मैच भी खेला।
निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि S.D. Sports Academy में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज, कराटे,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, योगा, स्केटिंग की नियमित ट्रेनिंग राष्ट्रीय स्तर के कोच द्वारा ट्रेनिंग प्रदान कि जा रही है तथा अकादमी में 5 वर्ष से 17 वर्ष तक के छात्रों द्वारा निर्मित रूप से प्रदान की जा रही है आने वाले समय में कहीं मशहूर स्पॉट हस्ती के आने का कार्यक्रम बन रहा है। इस अवसर पर उपस्थित ईशविन्दर अंशिका शूटिंग कोच प्रियाशु शर्मा(मान्यता प्राप्त द्वरा स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया)क्रिकेट कोच पुनीत चौधरी योगा अध्यापक आरज़ू उपास्थित रहे ।