शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में काजमी कंट्रक्सन कंपनी द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिये ‘‘करियर बिल्डिंग इन सिविल इंजीनियरिंग‘‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ई0 अब्दुल्ला काजमी ने सेमिनार में साॅफ्टवेयर, साइट वर्कस (सर्वेक्षण, प्लानिंग, कंट्रक्सन मेटिरियल, फिल्ड टेस्ट) व इन्टर्नशीप आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि उद्योगों की माँग के अनुरूप छात्रों को तैयार करना तथा प्रेक्टिकल ज्ञान देना आवश्यक है। छात्रों में तकनीकी ज्ञान की उत्कृष्टता एंव लक्ष्य केन्द्रित अध्ययन ही सफलता की कुन्जी है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र-छात्राओं का विभिन्न मल्टीनेशनल व राष्ट्रीय कम्पनीयों में कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से चयन हुआ है। यह निश्चय ही संस्था की गुणवत्ता का परिचायक है। मै आशा करता हूँ कि एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश प्रदेश की अग्रणी संस्था के रूप में तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है।
संस्थान के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने ई0 अब्दुल्ला काजमी का स्वागत करते हुये कहा कि काजमी कंट्रक्सन कंपनी द्वारा जल्द ही संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिये छः हफ्तों तक चलने वाला स्किल डवलेपमेन्ट प्रोग्राम चलाया जायेगा। इसके उपरान्त छात्र-छात्राओं का इन्टर्नऑप और प्लेसमेन्ट भी कराया जायेगा। डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि रोजगार की अभिवृद्धि समय की जरूरत है। बच्चे मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें। संस्थान की प्लेसमेन्ट सैल छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग व जाॅब दिलाने के लिये पूरे वर्ष कार्य करती रहती है तथा संस्थान अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेन्ट दिलाने के लिये प्रयासरत एवं कटिबद्ध है। सेमिनार में इं0 शिखा शर्मा, इं0 मनोज झा, इं0 शिवानी सिंह, इं0 प्रीति, इं0 अलीशा रानी, इं0 प्रज्ञा कुचछल, इं0 कृतिका शर्मा, इं0 मुकुल अग्रवाल, इं0 यशराज शर्मा आदि उपस्थित रहे।